Saturday, October 30, 2010

SHE....

Why, oh why, I never told her
it was so good to hold her;
when I am beyond all seeing,
and an eternity touches my being ;
A phantasm assails my learned art
touching the inner lining of my heart ;
when the walls close in on me,
and there is only emptiness to see ;
Then , a little bird whispers  ,somehow,
it'll be better to hold her now.....

Friday, October 15, 2010

तुझे याद रहे .......

वफ़ा की राह पे तू शाद -ओ -आबाद रहे
पर तुझे अपनी जफ़ाओं का सफर याद रहे

शाम -ए -वस्ल  मुबारक, ए  बिछड़े सनम
कैसे   बिखरा था नशेमन मगर याद रहे

साथ जब यार चलें ,ज़िक्र मोहब्बत के रहें
बस   किसी  घर की वीरान डगर याद रहे

कैसे करते हैं चुपके से दिलों के टुकड़े
खुदा करे तुझे  यह ही हुनर याद रहे

जब किसी  गैर  के चहरे पे झुकाना पलकें
अपने आँगन का तन्हा सा शजर याद रहे

वैसे तूफां में सफीने की  फिकर क्यूँकर हो
मन की मौजों को  अगर दिल की लहर याद रहे

Wednesday, October 6, 2010

इक़ बार फिर...

वह कहने लगे, आ जाना वहीं
इस बार तुम्ही हो सनम मेरे
हम गए, मगर अब क्या बोलें
के कितने सब्र से काम लिया

था इल्म हमे साकी है वहीं
और वहीं हमारा क़ातिल है;
लुटने की चाहत में हमने
उन्हीं से दोबारा जाम लिया

जब तर्के-वफ़ा का ज़िक्र चला
जब बात निभाने पर ठहरी,
हम तब भी मगर कुछ कह न सके
गो सब ने तुम्हारा नाम लिया

कुछ दश्त-ऐ-सफर की तारीकी
कुछ तन्हाई ,कुछ बेचैनी;
हाथ बढा कर तब हमने
खुद अपना बाजू थाम लिया

है चाक-गिरेबां मुद्दत से
सब बंद-ए- कबा हैं बिखरे हुए;
नये दौर की लैला से हमने,
वही पहले सा ईनाम लिया