ना डूबे हैं सफीने न लहरों में गहराई
क्या खाक मज़ा लेंगे साहिल के तमाशाई
इक दिन की मोहब्बत का मज़ा देखते हैं
बे-रंग-ओ-वफ़ा निकली उमरों की शनासाई
अच्छा है इस हयात के काबिल तो हुए
दिल में कोई उमंग है न क़दमों में तवानाई
घबरा के अंधेरों का पता पूछते रहे
उनको डराती रही उन्ही की परछाई
कब नसीब होगा हमें रंग-ओ-राज़-ओ -नियाज़
किस दिन कता करेंगे वोह गैर से रमज़ाई