तेरे आंसूओं से जुदा जुदा
तेरी नम पलक से अलग-अलग
तेरे दिल की हर इक तशनगी
तेरी चाहतों में सुलग-सुलग ;
इक मोड यूँ ही था मुड गया
लगा ...इधर भी तू ही है
तेरे आशियाँ की हर डगर
इक कहकशां का सफर तो है;
जब इस वहम की छाँव में
जब गैर के दर-ओ-बाम में
वोह प्यार अजनबी लगा
वोह दयार अजनबी लगा ;
दिल ने कहा कि यार सुन
चल फिर हसीं सा ख्वाब बुन
पलट जा , जा पलट भी जा
है वही सदा ,वही सी धुन ;
तो लगा कि तू तो पास है
बस यूँ ही थोड़ी उदास है
मेरे यार ,चल अब छोड़ दे
इस राह को फिर इक मोड दे ;
क्यूंकि आज कांधा उदास है
तेरे आंसूओं कि प्यास है,
तू रो ले , पर मुस्कुरा तो दे
बुझे शोलों को हवा तो दे,
आंख नम है तो चल नम सही
यह जिगर तो मेहवेआस है ........
तेरी नम पलक से अलग-अलग
तेरे दिल की हर इक तशनगी
तेरी चाहतों में सुलग-सुलग ;
इक मोड यूँ ही था मुड गया
लगा ...इधर भी तू ही है
तेरे आशियाँ की हर डगर
इक कहकशां का सफर तो है;
जब इस वहम की छाँव में
जब गैर के दर-ओ-बाम में
वोह प्यार अजनबी लगा
वोह दयार अजनबी लगा ;
दिल ने कहा कि यार सुन
चल फिर हसीं सा ख्वाब बुन
पलट जा , जा पलट भी जा
है वही सदा ,वही सी धुन ;
तो लगा कि तू तो पास है
बस यूँ ही थोड़ी उदास है
मेरे यार ,चल अब छोड़ दे
इस राह को फिर इक मोड दे ;
क्यूंकि आज कांधा उदास है
तेरे आंसूओं कि प्यास है,
तू रो ले , पर मुस्कुरा तो दे
बुझे शोलों को हवा तो दे,
आंख नम है तो चल नम सही
यह जिगर तो मेहवेआस है ........